Flipkart Axis Bank Credit Card: फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है, जाने फायदे और आवेदन करने का तरीका

Flipkart Axis Bank Credit Card: आज के समय में ऑनलाइन खरीदी के लिए अधिकतर लोग ई-कोमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट का उपयोग करते है। यदि आप भी फ्लिपकार्ट पर से आये दिन खरीदी करते है तो आज ही यह खबर आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाली है।

आज हम Flipkart Axis Bank Credit Card के बारे में आपको बताने वाले है। जो आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है।

ये क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं जो रोजमर्रा की खरीदारी से लेकर फेस्टिव सेल तक सब कुछ ऑनलाइन करते हैं। इस कार्ड से आपको बचत का मौका मिलता है साथ साथ एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स भी मिलते हैं जो आमतौर पर दूसरे कार्ड में नहीं होते।

चलिए इस ब्लॉग में Flipkart Axis Credit Card से जुड़ी हर एक ज़रूरी जानकारी को समझते हैं जैसे इसके फायदे, कैसे अप्लाई करें, कस्टमर केयर सपोर्ट, चार्जेस, स्टेटस चेक करना और लाउंज एक्सेस तक की सारी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है

Flipkart Axis Bank Credit Card, Flipkart और Axis Bank की साझेदारी में लॉन्च किया गया एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है। इसे खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो Flipkart, Myntra और अन्य पार्टनर वेबसाइट्स पर ज्यादा शॉपिंग करते हैं।

इस कार्ड का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट ये है कि इससे हर खरीदारी पर कैशबैक मिलता है वो भी बिना किसी झंझट के आसान से काम हो जाता है। कोई कॉम्प्लिकेटेड पॉइंट सिस्टम नहीं सीधे कैशबैक आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जुड़ता है।

Flipkart Axis Bank Credit Card Benefits – फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे 

अब बात करते हैं कि Flipkart Axis Credit Card से आपको क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं:

Flipkart पर 5% कैशबैक: जब भी आप Flipkart से कोई सामान खरीदते हैं आपको सीधे 5% का कैशबैक मिलता है।

Myntra और 2GUD पर 5% कैशबैक: ये कार्ड सिर्फ Flipkart तक ही सीमित नहीं Myntra और 2GUD पर भी कैशबैक ऑफर करता है।

दूसरी वेबसाइट्स पर 1.5% अनलिमिटेड कैशबैक: चाहे आप Swiggy, Uber या किसी भी दूसरी वेबसाइट से शॉपिंग करें आपको हर ट्रांजैक्शन पर 1.5% का कैशबैक मिलेगा।

Welcome Benefit – सबसे ख़ास 500 रूपये का Flipkart Voucher दिया जाता है जैसे ही आपका कार्ड एक्टिवेट होता है आपको 500 रूपये का वेलकम वाउचर मिलता है जिसे आप Flipkart पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Dining Discounts: Axis Bank Dining Delights प्रोग्राम के तहत रेस्टोरेंट्स में 20% तक की छूट मिलती है।

Lounge Access: इस कार्ड के साथ साल में 4 बार एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है वो भी डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए दिया जाता है।

Flipkart Axis Bank Credit Card Apply – फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें

अब अगर आप सोच रहे हैं कि इस कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें तो परेशान न हों ये प्रोसेस बहुत ही सिंपल है। 

आप घर बैठे आसानी से फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। कार्ड अप्लाई करने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले Flipkart ऐप या वेबसाइट खोलें।

स्टेप 2: सर्च बार में Flipkart Axis Bank Credit Card टाइप करें।

स्टेप 3: आपको Apply Now का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपनी बेसिक डिटेल्स भरें जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि।

स्टेप 5: अब Axis Bank की टीम आपकी योग्यता की जांच करेगी और अगर सब कुछ सही रहा तो कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।

आप चाहे तो Axis Bank की वेबसाइट पर जाकर भी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card Customer Care – ग्राहक नंबर

अगर आपको कार्ड से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत होती है जैसे ट्रांजैक्शन में परेशानी, कैशबैक नहीं मिला या कुछ और तो आप Axis Bank के कस्टमर केयर से आसानी से संपर्क कर सकते हैं।

  • टोल फ्री नंबर: 1800 419 5959 या 1800 419 6969
  • ईमेल: [email protected]
  • Flipkart हेल्प सेक्शन से भी आप कार्ड संबंधी सहायता पा सकते हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card Status – कार्ड की स्थिति कैसे जानें

अगर आपने इस कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है और अब जानना चाहते हैं कि इसका स्टेटस क्या है तो आप Axis Bank की ऑफिशियल वेबसाइट या Flipkart ऐप के ज़रिए चेक कर सकते हैं।

स्टेटस चेक करने के लिए Axis Bank Credit Card Application Tracker खोले। इसके बाद मोबाइल नंबर और एप्लिकेशन नंबर डालें और आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि कार्ड प्रोसेस में कहां तक पहुंचा है।

Flipkart Axis Bank Credit Card Charges – कितने लगते हैं चार्ज

Flipkart Axis Bank Credit Card के चार्जेस की बात करें तो यह कार्ड काफी किफायती नजर आता है। इसकी जॉइनिंग फीस 500 रूपये + GST है और हर साल की एनुअल फीस भी 500 रूपये + GST रखी गई है।

हालांकि अगर आप सालभर में 2 लाख रूपये या उससे ज्यादा की खरीदारी करते हैं तो अगला साल बिल्कुल फ्री हो जाता है। अगर आप एटीएम से कैश निकालते हैं तो उस पर 2.5% या कम से कम 500 रूपये का कैश एडवांस चार्ज लगेगा।

वहीं लेट पेमेंट की स्थिति में बकाया राशि के आधार पर 100 रूपये से लेकर 1200 रूपये तक की पेनल्टी लग सकती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह चार्जेस काफी नॉर्मल हैं और अगर कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से किया जाए तो यह लगभग फ्री कार्ड जैसा ही महसूस होता है।

कुल मिलाकर चार्जेस बाकी प्रीमियम कार्ड्स की तुलना में कम हैं और अगर आप स्मार्टली यूज़ करें तो ये कार्ड फ्री जैसा ही है।

Flipkart Axis Bank Credit Card Lounge Access

अब ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए एक और अच्छी खबर इस कार्ड से आपको साल में 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है। 

यानी अगर आप फ्लाइट पकड़ने से पहले थोड़ा आराम करना चाहते हैं तो इस कार्ड की मदद से आप लाउंज में चाय-कॉफी के साथ रिलैक्स कर सकते हैं। और वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा पेमेंट किए आपका काम हो जायेगा।

Flipkart Axis Bank Credit Card आपके लिए है परफेक्ट

अगर आप महीने में दो-तीन बार Flipkart या Myntra से खरीदारी करते हैं तो ये कार्ड आपके लिए एकदम परफेक्ट है। हर खरीदारी पर मिलने वाला कैशबैक, रिवॉर्ड्स, वाउचर और लाउंज एक्सेस इसे और भी फायदेमंद बनाते हैं।

इसके अलावा जिन लोगों को डेली खर्चों पर भी कैशबैक चाहिए उनके लिए भी ये कार्ड एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि Swiggy, Uber जैसी जगहों पर भी ये कार्ड आपको फायदा देता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

Flipkart Axis Bank Credit Card उन लोगों के लिए बेस्ट है जो स्मार्ट शॉपिंग करना पसंद करते हैं और हर खर्च पर कुछ न कुछ सेव करना चाहते हैं। इसके ढेरों फायदे हैं जैसे 5% कैशबैक, लाउंज एक्सेस, वेलकम वाउचर, रेस्टोरेंट डिस्काउंट और बहुत कुछ फायदे मिल जाते है।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Q1. Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करें?

Ans: Flipkart या Axis Bank की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें।

Q2. क्या हर साल Annual Fee देनी होती है?

Ans: नहीं, अगर साल में 2 लाख रूपये की खरीदारी करें तो अगला साल फ्री होता है।

Q3. क्या इससे कैश निकाला जा सकता है?

Ans: हां, लेकिन 2.5% या ₹500 मिनिमम चार्ज लगेगा।

Flipkart Axis Bank Credit Card के आरे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। यह ऑफिशियल साईट है जहाँ से आपको हर एक सटीक जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।

AXIS BANK FLIPKART CARD OFFICIAL SITE

Photo of author
My name is Jitendra Saini, I'm a blogger since 2019. I'm a expert Writer and Researcher in various fields like Govt Jobs, Govt Schemes, Trending aspects of society, Finance, Development, etc.. I have worked on so many websites as a Content writer like NaukriHelp, Appno rojgar, Rojgar Bulletin etc. I always try to Deliver best and true information to my Audience.

Leave a Comment