KVS Admission 2025: बाल वाटिका और कक्षा 2 सहित अन्य कक्षाओं में एडमिशन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

KVS Admission 2025: देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalaya) में एडमिशन का इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए KVS Admission 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने बाल वाटिका-2, कक्षा 2 सहित अन्य कक्षाओं (कक्षा 11 को छोड़कर) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

2 अप्रैल से शुरू हुए आवेदन, 11 अप्रैल तक मौका

जो माता-पिता अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला दिलाना चाहते हैं, वे 2 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा।

कक्षा के अनुसार आयु सीमा

KVS Admission 2025 के तहत हर कक्षा के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। जैसे कि बाल वाटिका 2 में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 4 से 5 वर्ष, और कक्षा 2 में प्रवेश के लिए 7 से 9 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कक्षाउम्र सीमा (वर्षों में)
बाल वाटिका 24 से 5
कक्षा 27 से 9
कक्षा 38 से 10
कक्षा 49 से 11
कक्षा 59 से 11
कक्षा 610 से 12
कक्षा 711 से 13
कक्षा 812 से 14
कक्षा 913 से 15
कक्षा 1014 से 16

KVS Admission 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन शुरू2 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि11 अप्रैल 2025
अनंतिम सूची जारी होने की तिथि17 अप्रैल 2025
प्रवेश प्रक्रिया18 से 21 अप्रैल
कक्षा 11 को छोड़कर अन्य कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि30 जून 2025

KVS Admission 2025: कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट (CLICK HERE) पर जाएं।

स्टेप 2: Admission से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवश्यक डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

स्टेप 4: Login करके अन्य डिटेल भरें और फॉर्म सबमिट करें।

कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा

सभी अभिभावकों को ध्यान देना होगा कि KVS Admission 2025 के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क है। यानी कि किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment